ग्वालियर : देशभर के अधिकतर जगहों में अभी तक संपत्ति का नामांकन ऑफलाइन तरह से किया जा रहा है। लेकिन अब संपत्ति का नामांकन ऑनलाइन तरीके से होगा । जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। यह सुविधा फ़िलहाल मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में शुरू की गई है। जहां 1 अगस्त 2025 से ग्वालियर नगर निगम ने ऑफलाइन नामांकन प्रणाली को पूरी तरह बंद कर ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
नए नियम के तहत ऑफलाइन नामांकन प्रक्रिया किए जाने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों को ई नगर पालिका पर जाकर संपत्ति के नामांकन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। जनमित्र केंद्रों पर आने वाले आवेदनों को जनमित्र प्रभारी द्वारा ऑनलाइन दर्ज कर आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
जनमित्र केंद्रों से भी होगा ऑनलाइन नामांकन
जनमित्र केंद्रों पर आने वाले आवेदनों को अब जनमित्र प्रभारी द्वारा ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया डिजिटल रूप से पूरी की जाएगी, जिससे पारदर्शिता और समय की बचत होगी।