Rajasthan Medical Officer Recruitment : सरकार ने मेडिकल ऑफिसर के 1480 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2025 है। कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है। वे जल्द ही आधिकारिक साइट www.ruhsraj.org पर जाकर अप्लाई करें। यह भर्ती राजस्थान विश्वविद्यालय स्वास्थ्य विज्ञान (RUHS) द्वारा निकाली गई है। आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 25 से 26 फरवरी 2025 तक का समय दिया गया है। ये भर्ती करीब 3 साल बाद निकली है
Rajasthan Government Job
कुल पद: 1480
आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 22 से 45 के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
योग्यता: आवेदकों के पास एम.बी.बी.एस (MBBS) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, जस्थान मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड कैंडिडेट इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखि हिन्दी का व्यवहारिक ज्ञान एंव राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना भी जरूरी है।
आवेदन शुल्क: उम्मीदवारों को 5000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 2500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
सैलरी: एक वर्ष तक प्रोबेशन पीरियड (Probation Period) में उम्मीदवारों को 39,300 रुपये प्रतिमाह सैलरी में मेडिकल भत्ते के रूप में 17,400 रुपये प्रति माह जोड़कर कुल 56700 रुपये सैलरी दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (ruhsraj.org) पर जाएं।
- इसके बाद ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करके आवेदन करें।
- अब सभी मांगी गई जानकारी दर्ज करके आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें।
- अंत में आवेदन पत्र सबमिट करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें।