Coolie X reviews: भारतीय फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता और थलाइवा कहे जाने वाले रजनीकांत की फिल्म 'कुली' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में कई मल्टीस्टार को कास्ट किया गया है. इस मूवी में रजनीकांत के साथ श्रुति हासन नागार्जुन, बॉलीवुड एक्टर आमिर खान सौबिन शाहिर, उपेंद्र और सत्यराज जैसे सितारे नज़र आए हैं.
दर्शकों ने दी अपनी प्रतिक्रिया:
फिल्म का फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, इस एक्शन ड्रामा में फैंस को रजनीकांत का मास अवतार बेहद पसंद आया है। फैंस को इस एक्शन ड्रामा में रजनीकांत का मास अवतार बेहद पसंद आया है। अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। ये फिल्म लोकेश कनगराज के द्वारा निर्देशित की गई है. वहीं सोशल मीडिया पर दर्शकों ने रजनीकांत के फिल्म की जमकर तारीफ की है, उन्होंने कहा कि, 'कुली एक दम शानदार है, इंटरवल ब्लॉक जबरदस्त, मूवी के हर 5 मिनट में एक नया गियर इसके साथ ही हर 10 मिनट में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है।'
फैंस ने थलाइवर की तारीफ:
वहीं इनमें से एक अन्य दर्शक ने कहा कि, 'थलाइवर फैंस के लिए लोकी ने एक पूरी दावत तैयार कर दी है। उन्होंने बराबर हर किरदार को अहमियत दी है। और ये पूरी तरह रजनी फिल्म है।' नागार्जुन के किरदार साइमन की कुछ दर्शकों ने काफी तारीफ की है और कहा कि, 'उनका डर पैदा करने वाली अदाएं और स्वैग हमेशा याद रखी जाएंगी।' वहीं कुछ लोगों ने कहा कि, नागार्जुन का रोल इसमें कमजोर थोड़ा था।
फिल्म की कहानी:
रजनीकांत की 'कुली' शानदार सिनेमैटोग्राफी और करिश्माई जादू से भरपूर है, इसके कुछ दमदार परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन इसकी कहानी असमान और कमजोर गति से चलती है। लेकिन ये फिल्म थलाइवर के काफी अच्छी हैं, पर इससे कम उम्मीद रखना ही सहीं होगा.
और उन्हें पूरी तरह इस्तेमाल नहीं किया गया। दूसरी ओर, कई लोगों ने सौबिन शाहिर को फिल्म का सीन-स्टीलर बताया।
आमिर खान का कैमियो
फिल्म में आमिर खान का कैमियो भी चर्चा में है, लेकिन ज़्यादातर रिव्यूज़ में इसे “बेमकसद” और “वेस्टेड पोटेंशियल” बताया गया। एक यूज़र ने तंज कसा, “रजनीकांत ने कैमियो का ट्रेंड खत्म करने के लिए सबसे कम आभा वाले एक्टर को चुना, और आमिर ने इसे पूरा कर दिया।”