Rahul Gandhi's visit to CG: कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा तय हो गया है। राहुल गांधी 25 सितंबर को तखतपुर विधानसभा में सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आमसभा को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस के दिग्गज राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी 28 सितम्बर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान खड़गे बलौदाबाजार भाटापारा में भरोसे के सम्मेलन में शामिल होंगे
कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक:
कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की पहली बैठक 25 सितम्बर को होने वाली है. शाम 6 बजे राजीव भवन में चुनाव अभियान समिति की बैठक होगी। यह समिति स्पीकर डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में बनाई गई है. PCC प्रभारी कुमारी शैलजा, CM भूपेश बघेल समेत सभी सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक में चुनाव अभियान की रणनीति पर चर्चा होगी।