ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II (Queen Elizabeth II) का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। महारानी के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई नेता ब्रिटेन पहुंच चुके है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी।
आपको बता दें कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) के अंतिम संस्कार का लाइव प्रसारण सिनेमाघरों में भी की जाएगी। ब्रिटेन में लगभग 125 सिनेमाघरों (cinemas) में दिखाया जाएगा जिससे जो इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए वे भी महारानी के अंतिम संस्कार (Funeral) को देख सकेंगे। इस मौके पर पूरे ब्रिटेन में दो मिनट का मौन भी रखा जाएगा।
अंतिम संस्कार में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताबूत को उसी गाड़ी में ले जाया जाएगा जिसका इस्तेमाल उन्ही की परदादी महारानी विक्टोरिया (Queen Victoria) के अंतिम संस्कार के लिए किया गया था। वेस्टमिंस्टर एब्बे में शानदार समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसे दुनियाभर में अरबों लोगों द्वारा देखा जाएगा।
ब्रिटेन (Britain) में कई देशों से आए अतिथियों को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। क्योंकि इस कार्यक्रम में 2000 से ज्यादा शाही अतिथि शामिल होंगे जिनकी सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है।