परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के बीच दुल्हन की बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा जोनस का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
हालांकि, अटकलें थी कि प्रियंका चोपड़ा इस शादी में शामिल नहीं हो पाएंगी. बताया जा रहा था कि प्रियंका इस वक्त अपनी किसी पुराने कमिटमेंट में बिजी चल रही हैं. इस वजह से वह अपनी बहन की शादी अटेंड नहीं कर पाएंगी.
लेकिन इसी बीच प्रियंका का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर फैंस हैरान रह जाएंगे. वीडियो में एक्ट्रेस बीती रात जय वोल्फ के कॉन्सर्ट में थी.
दरअसल, इस कॉन्सर्ट का एक वीडियो एक क्लासिकल डांसर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए बताया कि उन्हें इस कॉन्सर्ट के दौरान प्रियंका चोपड़ा से भी मिलने का मौका मिला. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.