MP Weather Update : राजधानी भोपाल सहित अधिकांश जिलों में शनिवार को भी बारिश का सिलसिला ज्यादा नहीं बढ़ा। कुछ जिलों में झमाझम और कहीं रिमझिम के बीच प्रदेशभर में दिन के तापमान में औसतन डेढ़ डिग्री की बढ़त के साथ औसत अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहा। सबसे गर्म रहे शिवपुरी में पारा 33.2 डिग्री रहा, जबकि भोपाल में तापमान 1.7 डिग्री बढ़कर 32.4 डिग्री रहा। यह प्रदेश में दूसरा सबसे गर्म शहर दर्ज हुआ।
बारिश में बढ़त की उम्मीद
कुछ दिनों में जारी बारिश, बादलों के असर अभी प्रदेशभर में तापमान सामान्य से औसतन 6 डिग्री तक नीचे रहने से तेज गर्मी से राहत रही। मौसम केंद्र के अनुसार दो दिन प्रदेश में मौसम ऐसा ही रहेगा। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार सोमवार के बाद से भोपाल सहित कुछ जिलों में बारिश में मामूली बढ़त की उम्मीद है।
आज यहां भारी से तेज बारिश
रविवार को नीमच, अशोकनगर, सीधी, रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का अलर्ट है। गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सतना, पन्ना, दमोह, सागर, मैहर के साथ ही भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, उज्जैन, शाजापुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, अनुपपुर जिलों में हल्की बारिश होगी।
गुना में 4 लोग बहे
शनिवार सुबह से कुछ जिलों में तेज बारिश हुई। इससे नदी-नाले उफान पर होने से कई रास्ते बंद हो गए हैं। गुना के फतहगढ़ में सुबह नदी पार कर रहा ट्रैक्टर और एक बाइक बह गई। इनमें सवार 4 लोग भी बह गए। रतलाम में सुबह से बारिश जारी रही, इससे शहर का हनमान ताल भर गया है। भोपाल सहित दो दर्जन जिलों में दोपहर बाद मौसम बदला और रिमझिम बारिश हुई। इनमें प्रमुख रूप से गुना, ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, बैतूल, विदिशा, टीकमगढ़, खजुराहो, सागर, सतना, रीवा और सीधी में हल्की बारिश हुई। साथ ही रायसेन, भोपाल, सीहोर, देवास, इंदौर में भी हल्की बारिश हुई। अशोकनगर, खंडवा, पचमढ़ी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, नीमच, झाबुआ, उज्जैन, श्योपुरकलां, मुरैना, दतिया, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, मैहर और सिंगरौली जिलों में भी कहीं बौछारें तो कहीं रिमझिम रही है।