रायपुर: छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में शनिवार की छुट्टी खत्म करने के फैसले का अनुशासन के महकमे में विरोध शुरू हो गया है। पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के पुलिसकर्मियों ने इस संबंध में एक गुमनाम पत्र मुख्यमंत्री के नाम जारी किया है। पत्र की प्रति कई उच्च पदस्थ लोगों समेत प्रेस को भी जारी की गई है। खास बात ये है कि पत्र लिखने वाले की जगह समस्त अधिकारी, कर्मचारी पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर लिखा है। पत्र में किसी के हस्ताक्षर नहीं हैं। पत्र की प्रति गृहमंत्री छत्तीसगढ़, उच्च न्यायालय बिलासपुर, प्रमुख सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को भेजी गई है।
शासन के आदेश की अवहेलनाः
पुलिस मुख्यालय के पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम से जारी पत्र में कहा गया है कि शासन के आदेशानुसार प्रत्येक शनिवार को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन पुलिस मुख्यालय द्वारा शासन के आदेश की अवहेलना करके सभी को शनिवार को पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में बुलाया जा रहा है। यह उचित नहीं है।
अफसर-कर्मियों में आक्रोश:
पत्र में ये भी लिखा गया है कि पुलिस मुख्यालय के इस आदेश से शासन के आदेश की अवहेलना हो रही है और यहां (पुलिस मुख्यालय) के अधिकारियों-कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है, वे मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे हैं। जिससे शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है। इसका दुष्प्रभाव चुनाव के समय देखने को मिल सकता है। पत्र में मांग की गई है कि पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में शनिवार को अवकाश घोषित किया जाए।
पीएचक्यू ने मई में जारी किया आदेश:
पुलिस मुख्यालय में शनिवार का अवकाश खत्म करने संबंधी आदेश 20 मई 2025 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) ने जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि कार्यालयीन कार्यों की महता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए समयसीमा में प्रकरणों का निराकरण आवश्यक है। इसके लिए पुलिस महानिदेशक ने शनिवार के दिन भी पुलिस मुख्यालय में उपस्थित होकर आवश्यक शासकीय कार्यों के निर्वहन के लिए निर्देशित किया है। इसलिए सभी शाखाओं में प्रत्येक शनिवार को संरचनात्मक उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए महत्वपूर्ण लंबित प्रकरणों से संबंधित शाखा प्रभारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने कहा गया है। साथ ही पर्यवेक्षण के लिए सहायक पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को भी शनिवार के दिन कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश सभी चार एडीजी तथा पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी नवा रायपुर को दिए गए हैं।