रायपुर | राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली साइबर ठगी का मामला सामने आया है। खुद को CBI अफसर बताकर एक गैंग ने एक रिटायर्ड क्लर्क सीनियर सिटीजन को मानसिक रूप से इतना परेशान किया कि उन्होंने डर और दबाव में आकर 14 लाख रुपये 14 अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए।
फर्जी एफआईआर और वीडियो कॉल से बनाया दबाव
पीड़ित बुजुर्ग को सबसे पहले एक फर्जी FIR दिखाई गई, जिसमें उन्हें एक आपराधिक मामले में फंसाने की धमकी दी गई। फिर वीडियो कॉल के जरिए खुद को CBI अफसर बताने वाले जालसाजों ने लगातार संपर्क कर उन्हें डराया कि अगर वे सहयोग नहीं करेंगे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डिजिटल प्लेटफॉर्म से बनाया गया 'डिजिटल बंदी'
ठगों ने खुद को सरकारी अधिकारी बताते हुए कहा कि बुजुर्ग का एटीएम कार्ड, बैंक खाता और मोबाइल नंबर संदिग्ध गतिविधियों में उपयोग हो रहा है। फिर उनसे कहा गया कि उनके ऑनलाइन बयान (Digital Statement) की जरूरत है और इसके लिए लगातार घंटों वीडियो कॉल कर मानसिक दबाव बनाया गया।
दो दिन में उड़ाए 14 लाख रुपये
15 और 16 जुलाई को दो दिनों में पीड़ित से 14 अलग-अलग खातों में कुल 14 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए। जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने किया मामला दर्ज, साइबर टीम जांच में जुटी
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल की मदद से आरोपी ठगों की तलाश शुरू कर दी गई है।