नेपानगर: मध्य प्रदेश के मुरैना और नेपानगर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां आज अलग अलग जगहे हुए एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसा इतना ज्यादा भीषण था कि मृतक का हाथ शरीर से अलग हो गया साथ ही सिर के चिथड़े उड़ गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।
बाइक सवार तीन युवकों को पिकअप ने मारी टक्कर
पहली घटना बुरहानपुर जिले के नेपानगर की है। जहां आज सुबह बाइक सवार तीन युवकों को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। बता दें कि ये हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि मृतक युवक के सिर के चिथड़े उड़ गए। साथ ही शरीर से हाथ भी अलग हो गया। यह हादसा नेपानगर के धूलकोट भगवानिया रोड पर हुआ।
आरोपी चालक मौके से फरार
इधर, पुलिस ने मृतक की पहचान मुन्ना पिता रायसिंह निवासी करोनिया, कालू पिता सुखलाल और रमेश पिता जेमला के रूप में की है। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। धूलकोट पुलिस चौकी के अनुसार घटना इतना ज्यादा भीषण था कि बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वही पिकअप के भी परखचे उड़ गए। इतना ही नहीं हादसे के बाद आरोपी चालक भी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
एक व्यक्ति की ट्रैक्टर ने कुचला
दूसरी घटना मुरैना की है। जहां सड़क हादसे का शिकार होने के चलते एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक अपने दोस्त के साथ बाइक में सवार होकर जा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही टैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से युवक उछलकर गाड़ी के पहिये के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। तो वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा मुरैना जिले के इंडस्ट्रीयल एरिया बानमोर में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर हुआ।
बानमौर थाना पुलिस कर रही घटना की जांच
इधर, हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही घायल को इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया। वही मौके से फरार ट्रेक्टर चालाक की बानमौर थाना पुलिस जांच कर रही है।