इंदौर। पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लि. ने इंदौर में एक बिलकुल नई और लग्जुरियस डीलरशिप के शुभारंभ की घोषणा की है। इसका नाम मेसर्स मियो बाइक प्रा. लि. है और यहाँ मशहूर वेस्पा और स्पोर्टी अप्रिलिया टू-व्हीलर्स मिलेंगे। नया शोरूम एवं एक्सपीरियंस जोन टू-व्हीलर्स की वेस्पा, अप्रिलिया एसएक्सआर और एसआर रेंज के तहत सभी उत्पादों और उनकी आधिकारिक मर्चेंडाइज़ की पेशकश करेगा।
इस डीलरशिप में शोरूम 651 वर्गफुट क्षेत्र में फैला हुआ है और सर्विस वर्कशॉप 1835 वर्गफुट क्षेत्र में मौजूद है। इसे दुनिया भर की डीलरशिप्स जैसा अनुभव देने के लिये डिजाइन किया गया है। यहाँ इटालियन ब्राण्ड्स की धरोहर झलकती है। मेसर्स मियो बाइक प्रा. लि. इंदौर में अपने सभी ग्राहकों को अत्याधुनिक अनुभव और सर्विस से खुश करने के लिये प्रतिबद्ध है।