भोपाल। राजस्व महाभियान 3.0 के तहत लंबित प्रकरणों के कार्य में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों पर कार्रवाई की गई है। दरअसल, पटवारी सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, नक्शों में सुधार आदि कार्य जिम्मेदारी से नहीं कर रहे थे। जिनकी शिकायत हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया को मिल रही थी। इससे एसडीएम ने शनिवार कार्रवाई करते हुए दो पटवारियों को कानूनगो शाखा और अन्य के कार्य में फेरबदल आदेश जारी किए हैं। एसडीएम विनोद सोनकिया द्वारा जारी आदेश के अनुसार लांबाखेड़ा पटवारी शिवचरण मालवीय द्वारा शासकीय कार्याें व राजस्व अभियान में लापरवाही बरती जा रही थी। ऐसे में कार्यालयीन कार्य सुविधा को देखते हुए उन्हें कानूनगो शाखा में पदस्थ किया गया है।
नरोन्हा सांकल के अमित मिश्रा को भेजा कानूनगो शाखा, उनकी जगह नम्रता
वहीं, शाईस्ताखेड़ी के पटवारी ओमप्रकाश चंद्रवंशी को लांबाखेड़ा और सिंकदराबाद पटवारी योगेश राठौर को शाईस्ताखेड़ी का प्रभार सौंपा गया है। नरोन्हा सांकल के पटवारी अमित मिश्रा को कानूनगो शाखा भेजते हुए उनकी जगह नम्रता असाटी को नियुक्त किया गया है। जबकि नीलबड़ पटवारी अमित राजोरिया को बोरखेड़ी और बोरखेड़ी पटवारी जितेंद्र सिंह चौहान को नीलबड़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके अलावा पटवारी विवेक राजपूत को कोडिया के साथ बरखेड़ी बाज्याफ की जिम्मेदारी सौंपते हुए रोहित यादव को अतिरिक्त कार्य से मुक्त कर दिया है।