कोंटा: सुरक्षा बलों ने एक फिर नक्सलियों के मंसूबे को फेल कर दिया है, सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने के लिए भरमार बंदूक, पाईप बम जैसे अन्य विस्फोटक सामान बरामद किया गया है। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पंहुचाने विस्फोटक सामान छुपा कर रखा था।
थाना चिंतागुफा के ग्राम पातादुलेड़ जंगल-पहाडी एवं थाना किस्टाराम के ग्राम छोटेकेड़वाल जंगल में नक्सली पुलिस पार्टी को देखकर छुपाकर कर रखे डम्प सामाग्री को छोड़कर भाग खड़े हुए।
कोंटा एवं किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों की पार्टी विषेष नक्सली विरोधी अभियान हेतु रवाना हुए थे।