Bombay Hospital Threat : मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित प्रसिद्ध बॉम्बे अस्पताल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है। यह धमकी अस्पताल के आधिकारिक मेल पर भेजी गई थी, जिसे देखकर अस्पताल प्रशासन सकते में आ गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल के निदेशक राहुल पाराशर ने तुरंत इसकी सूचना लसूड़िया थाना पुलिस को दी।
पुलिस बल तैनात
पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच के दौरान मौके पर किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। अस्पताल के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और ईमेल की तकनीकी जांच भी की जा रही है।
होलकर स्टेडियम को मिली थी धमकी
यह पहली बार नहीं है जब इंदौर में किसी प्रतिष्ठित स्थान को निशाना बनाने की धमकी मिली हो। इससे पहले शनिवार को होलकर स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस घटना में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के सीईओ को धमकी भरा मेल मिला था। साथ ही भोपाल और इंदौर एयरपोर्ट को भी पूर्व में ऐसी धमकियों का सामना करना पड़ा है।
पुलिस का क्या कहना?
पुलिस का कहना है कि यह किसी असामाजिक तत्व की करतूत हो सकती है, जो भय का माहौल बनाना चाहता है। फिलहाल साइबर सेल और खुफिया एजेंसियों की मदद से मेल भेजने वाले की पहचान की जा रही है। शहर में सतर्कता बढ़ा दी गई है और सभी प्रमुख स्थानों पर निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने नागरिकों से अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।