रायपुर: राजधानी में नगर निगम ने संपत्तिकर न चुकाने वाले बड़े बकायादारों पर कड़ा रुख अपनाया है। जोन-8 की टीम ने निगम आयुक्त के निर्देश पर विशेष अभियान चलाते हुए आज 18 व्यावसायिक परिसरों को सीलबंद कर दिया। ये सभी प्रतिष्ठान कई वर्षों से कर बकाया रखे हुए थे और बार-बार नोटिस मिलने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया था।
निगम प्रशासन का कहना है कि शहर में कर वसूली को सुचारू बनाने के लिए यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जिन संपत्ति मालिकों ने अब तक कर जमा नहीं किया है, उन्हें जल्द भुगतान की चेतावनी दी गई है। निगम ने साफ कहा है कि नियमों का पालन न करने पर सख्त कदम उठाने में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।