MP BJP Jila Adhyaksh : मध्यप्रदेश बीजेपी में जिलाध्यक्ष निर्वाचन को लेकर कई जिलों में खींचतान मची हुई है। तो कई जिलों में रायशुमारी के बाद नाम तय कर लिए गए है। संभावना है कि जिन जिलों में सहमति बन गई है। उन जिलाध्यक्षों के नाम आज गुरूवार को घोषित किए जा सकते है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज भाजपा संगठन निर्वाचन समीति की बैठक होने जा रही है। बैठक के बाद जिलाध्यक्षों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकती है।
प्रदेश के कई जिलों में जिलाध्यक्ष निर्वाचन को लेकर समन्वय नही बैठ पा रहा है। सबसे ज्यादा समस्या केंन्द्रीय मंत्री, कैबिनेट मंत्री और दिग्गज नेताओं के गृह जिलों में बनी हुई है। इन जिलों में नेताओं के दबाव और अपने चहेतों को जिलाध्यक्ष की कुर्सी दिलाने के चलते संगठन में सहमति नहीं बन पा रही है।
इन जिलों में असमंजस की स्थिति
भोपाल : सबसे पहले राजधानी भोपाल की बात करे तो मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री कृष्णा गौर और सांसद आलोक शर्मा अपने समर्थकों को जिलाध्यक्ष की कुर्सी दिलान चाहते है, जिसके चलते समन्वय और सहमति बनने में समस्या खड़ी हो रही है।
सागर : सागर जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष को लेकर मंत्री गोविंद सिंह और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह राजपूत के चलते खींचतान चल रही है।
नरसिंहपुर : नरसिंहपुर में जिलाध्यक्ष को लेकर एक तरह कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल है तो दसूरी तरफ मंत्री उदय प्रताप सिंह के चलते सहमति नहीं बन पा रही है।
गुना लोकसभा : गुना लोकसभा में भी केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पसंद का जिला अध्यक्ष चाहते है, जिसके चलते यहां भी इसी मुद्दे पर खींचतान चल रही है।
टीकमगढ़ : टीकमगढ़ में जिला अध्यक्ष को लेकर एक ओर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक है तो दूसरी ओर जिले के दिग्गज भाजपा नेताओं के बीच खींचतान है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि यहां पूर्व भाजपा अध्यक्ष राकेश गिरी खुद जिलाध्यक्ष की कुर्सी पाने के लिए मौके की तलाश कर रहे है।
बालाघाट : बालाघाट में पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन अपनी बेटी को जिला अध्यक्ष बनाने की लॉबिंग कर रहे है। वही दूसरी ओर पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे खुद जिला अध्यक्ष बनाने की जुगत में है।
जबलपुर : जबलपुर में मंत्री राकेश सिंह, विधायक अजय विश्नोई समेत अन्य भाजपा नेताओं के बीच समन्यवय नहीं हो पा रहा है।
छिंदवाड़ा : छिंदवाड़ा भाजपा सांसद बंटी साहू अपने समर्थक टीकाराम चंद्रवंशी को जिला अध्यक्ष बनवाना चाहते है। तो वही पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह अपने समर्थक के लिए प्रयास कर रहे है।
इन जिलों में भी घमासान
नए जिलाध्यक्ष को लेकर सतना, रीवा, पन्ना, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी और दतिया में जिलाध्यक्ष कुर्सी को लेकर घमासान मचा हुआ है। इन जिलों के स्थानिय जनप्रतिनिधि और बड़े नेतााओं के बीच अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर बवाल मचा हुआ है।