Morning Breaking: दिल्ली धमाके के बाद अब प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगी.
प्रदेश में हाई अलर्ट जारी:
दिल्ली धमाके के बाद अब प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है. जिसके तहत रायपुर समेत समस्त जिलों में विशेष जांच अभियान चलाए जा रहे हैं. खास कर सभी भीड़ वाले जगहों की जांच हो रही है, और रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, होटलो पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट की भी मॉनिटरिंग जारी हैं. बतादें कि पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर निगरानी और संदिग्धों पर त्वरित कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं. इस मामले पर एसपी/ डीएसपी रेंज के अधिकारी कमांड सेंटर से सभी इलाकों की सीसीटीवी कैमरे से विशेष निगरानी करेंगे.
CM के गुजरात दौरे का दूसरा दिन:
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन हैं. सुबह 09:20 हेलीकॉप्टर से साबरमती के लिए मुख्यमंत्री साय रवाना होंगे. फिर 11बजे एक निजी होटल में छत्तीसगढ़ इनवेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के बाद वह शाम 07:30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से राजधानी रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे, और रात 9 बजे सीएम साय राजधानी रायपुर पहुंचेंगे.
राष्ट्रपति का छत्तीसगढ़ दौरा:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगी. इस बीच 19 और 20 नवंबर को अंबिकापुर में दो दिवसीय कार्यक्रम होगा, वहीं 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जाती है. बता दें कि अंबिकापुर में राष्ट्रपति जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगी, भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर ही इस भव्य कार्यक्रम का होगा.