रायपुर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को रायपुर लाया गया, जहां भाठागांव इलाके में पुलिस ने उसका जुलूस निकाला। आज वीरेंद्र तोमर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड बढ़ाने की मांग की।
कोर्ट ने दी 5 दिन की रिमांड
रायपुर कोर्ट ने पुलिस की मांग पर वीरेंद्र तोमर की 5 दिन की रिमांड मंजूर कर ली है। अब आरोपी को 14 नवंबर को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि रिमांड अवधि के दौरान उससे कई मामलों में पूछताछ की जाएगी, जिनमें सूदखोरी और धोखाधड़ी से जुड़े गंभीर आरोप शामिल हैं।
लंबे समय से पुलिस को थी तलाश
वीरेंद्र तोमर के खिलाफ रायपुर समेत प्रदेश के कई थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार था और पुलिस की कई टीमों को उसकी तलाश में लगाया गया था। अंततः ग्वालियर से उसे गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया।