भोपाल : लोकसभा चुनाव का समय जैसे जैसे नज़दीक आ रहा है। वैसे वैसे कांग्रेस, बीजेपी सहित अन्य दलों ने चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। मध्य प्रदेश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस अभी भी उम्मीदवारों के नामों पर बैठक कर लगातार चर्चा कर रही है। तो वही दूसरी तरफ हाल ही में पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े को इंदौर लोकसभा प्रभारी बनाया गया है।
जितेंद्र सिंह के निर्देश पर लिया गया एक्शन
बता दें कि कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह के निर्देश पर विपिन वानखेड़े को इंदौर लोकसभा प्रभारी बनाया गया है। जिसको लेकर पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्र भी जारी कर दिया है।
आगर सीट से विधायक बने थे नेता जी
बता दें कि विपिन वानखेड़े 2020 में आगर सीट पर हुए उपचुनाव में विधायक बने थे. बीजेपी के दिग्गज नेता मनोहर ऊंटवाल के निधन से यह सीट खाली हुई थी, जिस पर उपचुनाव हुए थे. उपचुनाव में विपिन वानखेड़े ने बीजेपी के मनोज ऊंटवाल को हराया था.