कमलेश्वर डोडियार : मध्यप्रदेश की सियासत से एक बड़ी खबर सामने आई है। सैलाना विधानसभा सीट से बाप पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार के बीजेपी में शामिल होने की अटकले लगाइ्र जाने लगी है। कमलेश्वर डोडियार ने बीजेपी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई है। मुलाकात को लेकर कमलेश्वर डोडियार के बीजेपी में शामिल होने की अटकले तेज हो गई है।
आपको बात दें कि कमलेश्वर डोडियार सैलाना से विधायक हैं वह एकमात्र ऐसे विधायक है जो दूसरे दल से चुने गए विधायक है। कमलेश्वर डोडियार ने बाप पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था।
यह भी बता दें कि कमलेश्वर डोडियार आदिवासी वर्ग से आते हैं। वह उस समय चर्चा में आए थे जब वह बाइक से विधानसभा पहुंचे थे। हालांकि कमलेश्वर डोडियार ने भाजपा में शामिल होने की खबरों को अफवाह बताया है, लेकिन उनके बीजेपी में जाने की अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। वही कमलनाथ आज दिल्ली पहुंचे है। कमलनाथ के दिल्ली दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वह अपने बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल होंगे। हालांकि बताया जा रहा है कि कमलनाथ दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करने जा रहे है।