रायपुर : प्रदेश के राजधानी रायपुर में रजिस्ट्री अफसरों को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई हैं. इस पर पंजीयन विभाग के अधिकारी ने नाराजगी जताई है. जिसके चलते उन्होंने 12 से 14 अगस्त तक पंजीयन अधिकारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। हालांकि ये अधिकारी उसके बाद भी आगे सामूहिक अवकाश ले सकते हैं. इसी कड़ी में शनिवार यानि 6 अगस्त को मंत्री ओपी चौधरी ने रायपुर दुर्ग और धमतरी के वरिष्ठ उप पंजीयक को निलंबित कर दिया था.