भोपाल : मध्य प्रदेश के भोपाल के भेल कैंपस में आग लगाने की खबर सामने आ रही है। यह आग भेल के 9 नंबर गेट के पास कॉमर्शियल ग्रीन बेल्ट एरिया में लगी है। जिसकी जानकारी जैसे ही अधिकारियों को लगी तो वो मौके पर पहुंचे और तुरंत दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। साथ ही आस पास के इलाकों को तत्काल प्रभाव से खाली करवाया। हालांकि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं होने की खबर सामने आ रही है।
आग पर काबू पाने का प्रयास जारी
बता दें कि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड ( BHEL ) फैक्ट्री शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र में स्थित है। जहां आग लगने की वजह से अफरा तफरी मच गई। आग किस वजह से लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि आग भीषण होने के चलते फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया आग पर काबू पाने में लगी है। लेकिन तेज गर्मी के चलते आग तेजी से फैल रही है। जिस पर काबू पाने में वक़्त लग रहा है।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
शुरुआती जांच क अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और लोगों से अपील की गई है कि वे घटनास्थल के आसपास न जाएं। अभी तक घटना में किसी तरह के नुकसान होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
मंत्री विश्वास सारंग मौके पर मौजूद
इधर, आग लगने की जानकारी मिलती ही मंत्री विश्वास सारंग, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव समेत कई अफसर मौके पर पहुंच और स्थिति का जायजा लिया। तो वही आसमान में उठते आग के गुब्बारे को देखा लोगों में डर का माहौल है।