Ladli Behna Yojana : मध्यप्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने ऐलान करते हुए कहा है कि दीपावली से हम लाडली बहनों को ₹1500 की राशि देंगे और साल 2028 तक योजना की राशि को 3000 रूपये तक कर दिया जाएगा। सीएम मोहन ने कहा है कि रक्षाबंधन पर बहनों को योजना की राशि में 250 रुपए बढ़ाकर देने जा रहे है।
कांग्रेस पर बोला हमला
सीमए मोहन यादव ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस में सिर्फ अय्याशी करने का काम किया है। उनके कई नेता जमानत पर बाहर है। उन्होंने आगे कहा है कि हमारे राज्य में जो कानून तोड़ेगा उसको बक्शा नहीं जाएगा। कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को लेकर बोले सीएम मोहन ने कहा है कि डकैत हो या डकैत का बाप किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं ऐसे अपराधियों को ढूंढ कर पकड़िए और कड़ी कार्रवाई कीजिए।