मुंबई : बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। कंगना ने इस बार लिव इन रिलेशनशिप और डेटिंग ऐप पर अपने विचारधारा व्यक्त कर औरतों को इन सब चीज़ों से दूर रहने की नसीहत दी है। कंगना का कहना है कि ऐसी चीज़े सिर्फ लूजर्स करते है। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि यहां अच्छे लोग नहीं मिलते हैं. बल्कि ज्यादातर लोग यहां सिर्फ वैलिडेशन या नेगेटिविटी ही तलाशने आते हैं।
हारे हुए लोग करते है डेटिंग ऐप का इस्तेमाल
एक यूट्यूब चैनल के साथ पॉडकास्ट में कंगना ने कहा कि, डेटिंग एप का इस्तेमाल वही लोग करते हैं जो हारे हुए होते हैं और जिन्हें खुद पर भरोसा नहीं होता, जिन्हें सिर्फ दूसरों से ऑनलाइन वैलिडेशन चाहिए होता है. https://ejournal.kalamnusantara.org/ ऐसे लोगों को असल में थेरेपी की जरूरत होती है, लेकिन वो हल ढूंढने की जगह डेटिंग एप्स का सहारा ले लेते हैं.
गटर है डेटिंग एप: कंगना
डेटिंग एप गटर है. मैं इसे नीच से नीच कैटेगिरी सोचती हूं. मैं ऐसे लोगों के बारे में सोच भी नहीं सकती. सबकी अलग-अलग ज़रूरतें होती हैं. एक महिला के रूप में मेरी वित्तीय जरूरतें हो सकती है. उसी तरह, एक पुरुष के रूप में आपकी वित्तीय और शारीरिक ज़रूरतें हो सकती है, यानी हम सबकी कुछ न कुछ जरूरतें होती हैं. अब सवाल ये है कि हम उन्हें कैसे पूरा करते हैं? क्या हम उन्हें एक सभ्य और अच्छे तरीके से पूरा करते हैं, या फिर उन्हें बहुत भद्दे और अशिष्ट तरीके से? हर रात किसी को ढूंढने के लिए बाहर निकल जाना? आजकल की डेटिंग और डेंटिंग एप यही है और ये बहुत खराब स्थिति है.
लिव इन औरतों के लिए अच्छा नहीं: कंगना
लिव इन रिलेशनशिप को लेकर कंगना ने कहा कि मेरा जिंदगी में कभी कोई लिव इन नहीं रहा, लेकिन रिलेशनशिप रहे हैं, जिंदगी में मैंने लिव-इन रिलेशनशिप वाले लोगों को भी देखा है और वो देखकर मै कह सकती हूं कि ऐसी चीजें औरतों के लिए सही नहीं हैं. कल को लिव इन में कोई प्रेग्नेंट होता है तो आपका अबॉर्शन कौन करवाएगा.