Digvijaya Singh in Jabalpur: संस्कारधानी जबलपुर में सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर एक बड़ी कांवड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए और नंगे पैर चलते हुए कांवड़ उठाते हुए दिखाई दिए। इस यात्रा का शुभारंभ मां नर्मदा की पूजा अर्चना के बाद हुआ। नर्मदा तट गौरीघाट से हजारों के तादाद में श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा शहर के पूरे इलाके का भ्रमण करने के बाद लगभग 32 किलोमीटर का सफर तय करके खमरिया स्थित कैलाश शिव धाम तक पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा।
शहर के पांच विधानसभा क्षेत्रों से गुजरने वाली कांवड़ यात्रा का स्वागत और सत्कार भी किया गया है। सुरक्षा के तंत्रों को मजबूत बनाते हुए यात्रा का आयोजन किया गया है। अनुमानों के मुताबिक लगभग 50 हजार कांवड़ियों की यात्रा में शामिल होने की सूचना है। यह यात्रा हर वर्ष वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाती है। बताया जा रहा है कि इस यात्रा को "संस्कार कावड़ यात्रा" के नाम से जाना जाता है, और इसमें कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ विधायक संजय यादव, विधायक विनय सक्सेना और महापौर मुख्य रूप से शामिल हुए.
Read More:सीमा हैदर मामले पर UP ATS की जांच शुरू, मिलने वालों पर भी लगाया प्रतिबंध, पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों में हमले के बाद एकत्र हो रही भीड़