भोपाल : : एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होने जा रही है। जिसको लेकर पाकिस्तान ने जहां अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। तो वही इंडिया भी 19 अगस्त को अपनी टीम का ऐलान करने जा रही है। यह एशिया कप का 17वां संस्करण होने वाला है। तो वही इस टूर्नामेंट में भारत ने सबसे ज्यादा बार जीत हासिल की है।
आठ बार भारत कर चुकी हैं खिताब अपने नाम
बता दें कि भारत आठ बार इस खिताब को अपने नाम कर चुका है, जबकि श्रीलंका ट्रॉफी जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर है। श्रीलंका ने छह बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती है। हालांकि पाकिस्तान को भी दो बार एशिया कप जीतने में कामयाबी मिली है।
भारत अपने सभी मुकाबले दुबई क्रिकेट मैदान पर खेलेंगे
एशिया कप 2025 के लिए भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ होगा। इस टूर्नामेंट में भारत अपने सभी मुकाबले दुबई क्रिकेट मैदान पर खेलने वाला है। लीग मैच में भारत 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा, जबकि 19 तारीख को ओमान की टीम से मुकाबला होगा।
एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल/संजू सैमसन, रियान पराग, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह