भोपाल : मध्यप्रदेश में हर साल की तरह इस साल भी बीजेपी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। जिसको को लेकर बीजेपी ने जहां तैयारी शुरू कर दी है। तो वही अभियान को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि 10 से 14 अगस्त तक हर मंडल में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तो वही 12 से 14 अगस्त तक शहीद स्मारकों, प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त को पार्टी विभाजन विभीषिका दिवस भी मनाएगी।
14 अगस्त को जगहे जगहे पर लगाई जाएगी प्रदर्शनी
इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने आगे कहा कि हर घर में तिरंग का सम्मान हो। प्रधानमंत्री मोदी के बेहतर स्वच्छता के संकल्प को इससे बल मिलेगा। 14 अगस्त को जगहे जगहे पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसके जरिए हिंदू समाज के साथ जो घटना हुई वह तस्वीरों के जरिए साझा की जाएगी। इतना ही नहीं इस अभियान के तहत स्वच्छता और जल संरक्षण से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
इस बार का थीम "स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग"
हर घर तिरंगा अभियन का इस साल का थीम "स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग" निर्धारित की गई है। मध्यप्रदेश सरकार ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। संस्कृति विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त सहयोग से चलने वाले इस अभियान की परिकल्पना सामूहिक उत्सव और नागरिक एकता की भावना पर आधारित है, जिसमें स्वतंत्रता के सार को स्वच्छता और सुजलता के संकल्प के साथ जोड़ा गया है। तो वही इस बार अभियान में 13 से 15 अगस्त के मध्य राष्ट्र ध्वज फहराने की सेल्फी भारत सरकार द्वारा निर्धारित वेबसाइट harghartiranga.com पर अपलोड करने की भी व्यवस्था रहेगी।
कब हुई थी इस अभियान की शुरुआत?
प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत आजादी का अमृत महोत्सव के तहत की थी. इस अभियान का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, राष्ट्रभक्ति और जुड़ाव की भावना को और मजबूत करना है. तब से लेकर अब तक लाखों लोग इस अभियान में जुड़ चुके हैं और अपने घरों, दुकानों, संस्थानों पर गर्व से तिरंगा फहरा रहे हैं.