Hanuman Jayanti 2022: शास्त्रों में हनुमान जी के कई ऐसे मंत्र बताए गए हैं जो कि आपकी किस्मत को चमका सकते हैं। बदनसीब व्यक्ति कभी भी इन मंत्रों का जाप नहीं कर सकता है। अगर आप भी अपने भाग्य को चमकाना चाहते हैं तो यह मंत्र जरुर सुनें और उनका जाप करें। साबर मंत्र जो होते हैं सुरक्षित मंत्र होते हैं। हनुमान जी का साबर मंत्र ऐसा है जिसे सुनने मात्र से आपका दुर्भाग्य दूर हो जाएगा। साबर मंत्र तत्काल ही अपना प्रभाव दिखाते हैं। ये मंत्र गलती से भी सुन लिया जाए तो भाग्य को चमका देते हैं। इन मंत्रों के प्रभाव कुछ इस प्रकार से हैं, आइए जानते हैं हनुमान जी का साबर मंत्र और उसका प्रभाव।
साबर मंत्र का प्रभाव
अगर कोई व्यक्ति इस मंत्र को सुनेगा तो निर्धन व्यक्ति धनवान बन जाएगा। इस मंत्र को सुनने पर हनुमान जी महाराज सदा आपके साथ रहेंगे।
इस मंत्र को सुनने के बाद जहां भी आप जाएंगे, हनुमान जी महाराज वहां आपके पीछे-पीछे आएंगे। अर्थात आपके मित्र की भांति आपकी मदद करेंगे।
दुश्मन अगर आपका नुकसान कर रहे हैं तो हनुमान जी दुश्मनों का सर्वनाश करेंगे। अर्थात आपके दुश्मन आपके सामने स्वयं ही घुटने टेक देंगे।
अगर आप कहीं किसी काम के लिए ये मंत्र सुनकर जाते हैं तो आपको उस काम में तुरन्त सफलता मिलेगी।
अगर आप स्वयं इस मंत्र का जाप करेंगे तो स्वयं हनुमान जी महाराज आपको साक्षात दर्शन देंगे। तथा कभी भी इन मंत्रों के बारे में किसी भी व्यक्ति को कुछ नहीं बताना चाहिए, क्योंकि साबर मंत्र स्वयं सिद्ध होते हैं।
साबर मंत्र
मंत्र ओम गुरु जी को आदेश, गुरु जी को प्रणाम, धरती माता, धरती पिता, धरती धरे न धीर बाजे, श्रंगी बाजे, तुरतुरी आया गोरखनाथ का पुत मुंज का छड़ा लोहे का कड़ा, हमारी पीठ पीछे यदि हनुमंत खड़ा शब्द सांचा, पिंड कांचा, स्फुरों मंत्र ईश्वरो वाचा।
ये स्वयं सिद्ध साबर मंत्र है, इसका प्रभाव कभी भी विफल नहीं जाता है। यह मंत्र जितना अधिक जाप करोगे, उतना अधिक हनुमान जी महाराज आपके साथ रहेंगे। आपके घर की दरिद्रता को दूर करेंगे आपकी इच्छाओं की पूर्ति करेंगे। इस मंत्र का जप करेंगे जहां भी जाएंगे, वहां आपको तरक्की मिलेगी और हनुमान जी महाराज आपके सभी काम सिद्ध करेंगे।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। INH24 x 7 इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)