रायपुर। Government employee : छत्तीसगढ़ में शासकीय कर्मचारियों पर राज्य सरकार अब सख्ती बरतने जा रही है. दरसअल एक माह या उससे से अधिक समय के लिए अगर किसी कोई कर्मचारी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हैं, तो शासकीय कर्मचारियों को निलंबित करने की जगह पर आरोप सिद्ध होने पर उन्हें सेवा से हटाने के साथ ही बर्खास्त कर दिया जाएगा।
शासकीय कार्यालयों को दी सुचना:
Government employee : जानकारी के मुताबक ये सुचना सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से पत्र जारी की गई है. जिसमें तमाम शासकीय कार्यालयों को इसकी सुचना देते हुए निर्देशित किया गया है. बता दें कि इस पत्र में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थिति की अवधि के सेवा और व्यवधान मानते हुए, अवकाश स्वीकृत नहीं करने और अधिकतम 6 माह के समय अवधि में निराकरण करने और विभागीय जांच को लेकर निर्देशित जारी किया हैं.

