भोपाल। प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने समर्थकों को समझाते हुए कहा है कि 9 बार का विधायक मुख्यमंत्री के बराबर होता है। मैं लगातार 20 साल मंत्री रहा, 9 बार से लगातार विधायक बन रहा हूं। गोपाल भार्गव नाम ही काफी है, सीएस हो या फिर कलेक्टर सब जानते हैं। कोई काम नहीं रुकेगा। अपने विस क्षेत्र रहली में भारत विकास संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। भार्गव ने कहा कि उनके समर्थक और मित्र लगातार
पूछ रहे हैं कि मंत्री क्यों नहीं बने? इसलिए अटपटा लगता है। भार्गव ने कहा कि 2003 में जब तत्कालीन सीएम उमा भारती ने उन्हें मंत्री बनाया था तब उनके पास कृषि, राजस्व, सहकारिता जैसे 8 विभाग थे। पहली गोपाल भार्गव बार किसी मंत्री के पास इतने महकमे रहे। नए लोगों को ही परिचय देना पड़ता है बाकी के लिए नाम ही काफी है। वे बोले कि यह मेरी आभार सभा मानो। मैं समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं कि 73 हजार वोटों से जिताया।