बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क (Customer Service Associate) के पदों पर भर्तियों का एलान किया है। इस बार कुल 10,277 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
21 अगस्त 2025 तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया :
IBPS क्लर्क भर्ती 2025 (CRP CSA-XV) के तहत यह आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू होकर 21 अगस्त 2025 तक चलेगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसमें आरक्षित वर्ग के लिए नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
इस पद के लिए वेतनमान 24,050 से 64,480 रुपए मासिक रखा गया है, जो बैंकिंग क्षेत्र में अच्छी शुरुआत साबित होगा।
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले ibps.in वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर क्लर्क भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
नया रजिस्ट्रेशन करें और आवश्यक विवरण भरें।
आवेदन फॉर्म को सही तरीके से भरकर जमा करें।
आवेदन के बाद पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करना न भूलें।