MP Railway : भोपाल रेल मंडल की ओर से बीना से इटारसी के बीच चौथी रेल लाइन बिछाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही विधिवत रूप से काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है।
रेलवे डालेगा चौथी लाइन
चौथी रेल लाइन के लिए सर्वे रिपोर्ट को बोर्ड भेजी थी, जिसको स्वीकृति मिल गई है। बता दे कि अभी इस मार्ग पर ट्रैफिक अधिक होने से बीना से इटारसी पहुंचने में 4 से 5 घंटे लगते हैं, लेकिन चौथी रेल लाइन शुरू होने से यही दूरी घटकर 3 से साढ़े घंटे की हो जाएगी। चौथी रेल लाइन के काम में करीब तीन साल यानी 2028 में पूरा हो सकेगा।
160 से 220 की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें
डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी के अनुसार बीना-इटारसी के बीच तीसरी रेल लाइन का काम पूरा हो चुका है। नवंबर 2023 से इस पर ट्रेनें चल रही हैं। इससे भोपाल मंडल को 10 से अधिक नई ट्रेनें मिली हैं। इनमें वंदे भारत, महामना, सिंगरौली-पुणे हमसफर और आरकेएमपी-एलटीटी आदि हैं। अब चौथी रेल लाइन बिछाने के बाद सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनें 160 से 220 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी। इससे सफर में कम समय लगेगा।
अभी लगते है 5 घंटे
बीना से इटारसी की दूरी 230 किमी है। इसे तय करने में निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट को करीब साढ़े चार से पांच घंटे का समय लगता था। इसी प्रकार जीटी और कुशीनगर बीना से इटारसी पहुंचने में करीब 4 घंटे का समय लेती हैं। दरअसल, यह समय भी गत वर्ष तीसरी लाइन का काम पूरा होने की वजह से घट गया। 3 लाइनों पर ट्रेनों के संचालन से ट्रेनों का लोड कम हो गया। इसी तरह लेकिन चौथी रेल लाइन बिछने के बाद लोड कम हो जाएगा और ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी।