Rewa To Bhopal Flight Schedule : मध्यप्रदेश के विध्य इलाके के रीवा से से भोपाल के लिए हवाई सेवाएं 15 नवंबर से शुरू की जा रही है। 15 नवंबर से रीवा से भोपाल के बीच फ्लाई बिग एयरलाइन कंपनी की 19 सीटर प्लेन की शुरुआत की जा रही है। इस 19 सीटर विमान से रीवा से भोपाल तक का सफर करने में 2 घंटे लगेंगे।
शेड्यूल हुआ जारी
रीवा से भोपाल फ़्लाइट सेवा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक यह फ़्लाइट भोपाल से सुबह 8 बजे रवाना होगी जो रीवा 10.05 बजे पहुंचेगी। वही रीवा से यह फ़्लाइट सुबह 10.35 बजे रवाना होगी जो 11.30 बजे खजुराहो पहुंचेगी। इसके बाद ये फ़्लाइट खजुराहो से 11.05 बजे रवाना होगी जो 12 बजे रीवा पहुंचेगी। इसके बाद यह फ़्लाइट रीवा से 12.30 बजे रवाना होगी जो 2.35 बजे भोपाल पहुंचेगी।
सबसे सस्ती होगी हवाई सेवा
आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव ने बीते दिनों घोषणा की थी की रीवा से भोपाल की हवाई यात्रा 999 रुपए में की जा सकेगी। इससे पहले कंपनी ने रीवा से भोपाल तक का किराया 1999 रूपए रखा था, लेकिन जब किराए को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जाने लगे थे। इसके बाद अब यात्रियों को 50 प्रतिशत कम फेयर का ऑफर दिया जा रहा है। पहले दिन फ्लाइट की पूरी सीट बुक हो चुकी है।