उज्जैन। जिले में हत्या के एक मामले (Case) में जेल (Jail) से रिहा हुए बदमाश (Criminal) पर कुछ लोगों द्वारा जानलेवा हमला (Attack) कर दिया गया। जिससे बदमाश भी सहम (Fare) गया है। खुद पर हुए हमले की घटना की जानकारी बदमाश ने पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
बदमाश शहनवाज पर गैंगेस्टर दुर्लभ कश्यप की हत्या का आरोप है। इस हत्या में उसे मुख्य आरोपी बनाया भी गया है। दुर्लभ की हत्या के मामले में पुलिस ने उस पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया था। आरोपी कुछ दिनों तक जेल की सजा काटने के बाद जमानत पर रिहा हो गया था।
हत्या की जताई आशंका
पुलिस मिली जानकारी के अुनसार मंगलवार की रात बदमाश शहनावज नानाखेड़ा बस स्टैंड के पास अपनी कार में था तभी करीब एक दर्जन हथियारलैस लोगों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने शहनवाज पर गोलियां चलाई। कार के अंदर होने से और निशाना सटीक नहीं लगने से शहनवाज बच गया।
घटना की जानकारी शहनवाज ने नानाखेड़ा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार की गई शिकायत में शहनवाज ने बताया कि करीब 11 की संख्या में हमलावर बाइक पर सवार हो कर आये थे। घटना स्थल पर जब वह मौजूद था तभी उस पर गोलियां चलाई गई। जब तक वह कुछ समझ पाता हमलावर फरार हो गये। बता दें कि यह वही शहनवाज है जिस पर तीन साल पहले अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप की हत्या का आरोप है। शहनवाज अभी जमानत पर रिहा हुआ है। न्यायालय में पेशी के लिए उसे आना जाना पड़ता है। शहनवाज ने अपनी हत्या की अशंका भी दुर्लभ कश्यप के साथियों के ऊपर जता चुका है।