रायपुर : प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा इस दिनों रायपुर पहुंचे हुए हैं. इस दौरान जलोटा ने inh न्यूज से खास बातचीत की है. जिसमें उन्होंने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है.गायक अनूप जलोटा ने कहा कि, आज एक ऐसे महान पुरुष की मृत्यु हुई है, जिसने भारत को बनाने में अपना योगदान दिया, भारत को बनाने में उन्होंने अपना जीवन दे दिया है. परिवार का कोई सदस्य जाता है तो दुःख होता हैं, रतन टाटा जी का कलाकारों के प्रति बेहद ही सम्मान था,विभिन्न समय में वह कई कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
इसके आगे रायपुर का आने को लेकर साथ ही राम के ननिहाल को लेकर कहा कि, छत्तीसगढ़ जो स्थान है बड़ा पवित्र स्थान है,बहुत अच्छा लग रहा है, आने वाले समय में बहुत से कार्यक्रम होंगे कई जगह में भजन संध्या होगी. हम तो बचपन से ही भजन गाते आ रहे हैं, भगवान राम की स्तुति करते हैं.