नई दिल्ली। भारत के पांच राज्यों में चुनाव कराए गए थे। जिनमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, मिजोरम, राजस्थान, तेलंगाना शामिल थे। चुनाव के तहत इन सभी राज्यों में 09 अक्टूबर को दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आचार संहिता लागू कर दी गई थी। अब इन सभी राज्यों से चुनाव नतीजे भी सामने आ गए हैं। जिसके चलते चुनाव आयोग ने आचार संहिता हटाए जाने का फैसला लिया है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदेश जारी किया गया है, जिसमें सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और मुख्य सचिव को सूचना दे दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी राज्यों से तुरंत प्रभाव से आचार संहिता हटाए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सभी राज्यों में अब मुख्यमंत्री की शपथ दिलाया जाना बाकी है। साथ ही यह भी जानना बाकी है कि पार्टी द्वारा किस राज्य से किसे मुख्यमंत्री की कुर्सी दी जाएगी।