PM NARENDRA MODI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया है कि DRDO द्वारा मिशन दिव्यास्त्र के तहत अग्नि -5 मिसाइल का पहला सफल परीक्षण किया गया है । उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक के साथ इस परीक्षण में स्वदेशी तकनीक अपनाया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की हमें अग्नि -5 के उड़ान परीक्षण पर DRDO के वैज्ञानिकों पर गर्व है भारत अब अपने सपनों की उड़ान को खुद पूरा करने में सक्षम हो गया है ।