trump tariff bomb: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक फिर से भारत सहित लगभग 92 देशों पर टैरिफ का ऐलान कर दिया है. लेकिन इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि नाम इस सूची में चीन का नाम नहीं है. बता दें ये टैरिफ आगामी 7 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगी. जिसमें ट्रंप ने ब्राज़ील, भारत, तुर्की और वियतनाम जैसे देश शामिल हैं. 92 देशों को निशाना बनाया है. ऐसे में भारत के फार्मा सेक्टर और टेक्सटाइल पर इसका काफी असर पड़ेगा.
इन देशों के नाम शामिल:
ट्रंप की टीम द्वारा जारी की गई सूची में दक्षिण एशिया, यूरोप, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के कई देशों के नाम हैं। भारत, वियतनाम, ब्राज़ील, मैक्सिको, इंडोनेशिया और तुर्की जैसे बड़े निर्यातक देश भी इस फैसले की चपेट में आए हैं।
ट्रंप ने बताई टैरिफ की वजह:
ट्रंप का तर्क है कि ये देश अमेरिका के साथ "अनुचित व्यापार व्यवहार" कर रहे हैं और घरेलू उद्योग को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ट्रंप ने इसे 'अमेरिका फर्स्ट' नीति का हिस्सा बताया है और कहा कि इससे अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को ताकत मिलेगी।
नई रणनीति में चीन को छोड़ा पीछे:
इस फैसले में चीन को टैरिफ लिस्ट से बाहर रखा गया है, जिससे व्यापार विशेषज्ञ हैरान हैं। ट्रंप प्रशासन पहले चीन पर सख्त टैरिफ लगाता रहा है, लेकिन नई रणनीति में चीन को छोड़ देना राजनीतिक और कूटनीतिक नजरिए से महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है।
इन प्रोडक्ट्स पर लगेगा अतिरिक्त शुल्क:
भारत से अमेरिका को निर्यात होने वाले टेक्सटाइल, कैमिकल, मशीनरी और फार्मा प्रोडक्ट्स पर अतिरिक्त शुल्क लगने की संभावना है। इससे भारतीय निर्यातकों को प्रतिस्पर्धा में कठिनाई हो सकती है और अमेरिकी बाजार में उनकी हिस्सेदारी प्रभावित हो सकती है।