राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2025 के अवसर पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) को बड़ी उपलब्धि मिली है। पिंक लाइन स्थित ईस्ट विनोद नगर मेट्रो स्टेशन को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (NECA) 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार स्टेशन को ‘मेट्रो स्टेशन श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इकाई’ के लिए प्रदान किया गया। यह सम्मान भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस समारोह में दिया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।
ऊर्जा दक्षता में शानदार प्रदर्शन:
भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) द्वारा देशभर की मेट्रो प्रणालियों से प्राप्त आवेदनों का विस्तृत मूल्यांकन किया गया था। इस प्रक्रिया के बाद ईस्ट विनोद नगर मेट्रो स्टेशन को चुना गया। पिछले तीन वित्तीय वर्षों में इस स्टेशन नेकुल विद्युत ऊर्जा खपत में लगातार कमी ऊर्जा प्रदर्शन सूचकांक (Energy Performance Index) में सुधार जैसे उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। यह सफलता ऊर्जा उपयोग की नियमित निगरानी और सुनियोजित ऊर्जा संरक्षण उपायों से संभव हो पाई।
LED लाइटिंग और सौर ऊर्जा का बड़ा योगदान:
स्टेशन पर 28 वाट की 405 पारंपरिक ट्यूबलाइटों को हटाकर 14 वाट की एलईडी ट्यूबलाइटें लगाई गईं, जिससे बिजली की खपत में भारी कमी आई।इसके साथ ही, स्टेशन पर 150 किलोवाट-पीक क्षमता का रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित है, जो स्टेशन की कुल ऊर्जा जरूरत का लगभग 49 प्रतिशत पूरा करता है। इससे ग्रिड बिजली पर निर्भरता काफी कम हो गई है।
IGBC प्लैटिनम रेटिंग से सम्मानित:
ईस्ट विनोद नगर मेट्रो स्टेशन को भारतीय हरित भवन परिषद (IGBC) द्वारा ‘प्लैटिनम’ ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग भी मिल चुकी है। यह प्रमाणन पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास और ऊर्जा बचत के प्रति डीएमआरसी की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
ग्रीन ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा:
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार डीएमआरसी के उन प्रयासों की मान्यता है, जिनके तहत ऊर्जा खपत कम करने, नवीकरणीय ऊर्जा अपनाने और पर्यावरण-अनुकूल शहरी परिवहन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। दिल्ली मेट्रो लगातार ग्रीन एनर्जी और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में नए मानक स्थापित कर रही है।