Devoleena Bhattacharjee birthday: घर घर में गोपी बहू के नाम से मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी आज अपना 40 वा जन्मदिन माना रही है। एक्ट्रेस ने वैसे तो कई टीवी शो में काम किया है। लेकिन सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री में अलग पहचान दी। देवोलीना एक्टिंग करने से पहले ज्वेलरी डिजाइनिंग का काम करती थी। लेकिन फिर साल 2010 में 'डांस इंडिया डांस 2' के जरिए टीवी की दुनिया में कदम रखने के बाद उन्होंने जॉब छोड़ दिया।
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीरें
बता दें कि मां बनने के बाद देवोलीना का यह पहला जन्मदिन है। जहां देवोलीना ने अपना जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ मनाया। जिसकी तस्वीर खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में शेयर की। एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर लिखा कि, यह जन्मदिन बेहद खास लग रहा है... क्योंकि इस साल, मैं इसे जॉय की मां के रूप में मना रही हूं..प्यार, हँसी, परिवार और दोस्तों से घिरी, मेरा दिल भरा हुआ और आभारी महसूस कर रहा है। एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि, ‘इस दिन को इतना यादगार बनाने वाले सभी लोगों का शुक्रिया – सचमुच एक ऐसा जन्मदिन जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी।
22 अगस्त 1985 को असम के शिवसागर में हुआ जन्म
बता दें कि देवोलीना का जन्म 22 अगस्त 1985 को असम के शिवसागर में हुआ था। वह एक बंगाली-असमिया परिवार से हैं और भरतनाट्यम की ट्रेंड डांसर भी हैं। पढ़ाई में भी वह काफी होशियार रहीं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा असम में पूरी की और फिर दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) से ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स किया।
साल 2011 में किया एक्टिंग डेब्यू
बताते चले कि देवोलीना ने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2011 में आए सीरियल ‘सवारे सबके सपने… प्रीतो’ किया था। उन्हें टीवी इंडस्ट्री में पहचान 2012 में आए सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी मोदी के किरदार से मिली थी। उन्होंने 'मीठा झूठ', 'पहला दूसरा मौका', ‘लाल इश्क’, ‘दिल दियां गल्लां’ , 'छठी मैया की बिटिया' जैसे सीरियल में भी काम किया है। देवोलीना भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर 2022 को जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की और साल 2024 में एक बेटे को जन्म दिया।