Damoh News: दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह का माहौल खराब करने के मामले में सीएम ने बड़ा एक्शन लिया है दरअसल मामूली झगड़े ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। इस विवाद के चलते क्षेत्र में उपद्रवियों ने महौल खराब करने की कोशिश की है। घटना की जानकारी सामने आने के बाद प्रशासन कार्रवाई में जुट गया है।
खास तौर पर मुस्लिम बहुल क्षेत्र कसाई मंडी इलाके में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर घरों के बाहर खड़े लोगों को घरों के भीतर भेजा। इस विवाद ने धार्मिक रंग ले लिया। विवाद करने वाले राजू ठाकुर, हल्ले शर्मा, विक्की शर्मा और एक अन्य के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 427, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। रविवार को समुदाय विशेष के करीब 45 लोगों पर पुलिस ने सांप्रदायिक स्वाद बिगड़ने की धार विधायक मामला दर्ज किया है अब इनकी गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं।
घटना को लेकर भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा है कि दमोह में झगड़े की एक छोटी सी घटना पर कुछ लोगो ने उपद्रव फैलाने का व माहौल ख़राब करने का प्रयास किया। सलूजा ने ट्वीट कर लिखा कि थाना धेरकर खुलेआम धमकियाँ देने का काम किया गया। भाजपा प्रवक्ता ने घटना को लेकर जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि पुलिस के अधिकारी का उपद्रवी भीड़ से निपटने का अंदाज़ बेहद प्रशंसनीय। वह बधाई के हक़दार।
सलूजा ने आगे लिखा कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का पुलिस की भूमिका की सराहना व उपद्रव-उत्पात फैलाने के प्रयास की इस घटना पर कड़े एक्शन का निर्णय , बेहद प्रशंसनीय। भाजपा नेता ने आगे लिखा कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है , यहाँ भाजपा की सरकार है , अशांति फैलाने वाले तत्त्व क़तई बख्शे नहीं जायेंगे।