राजेश सोनी, डबरा: गुर्जर समाज के आराध्य देव श्री देवनारायण भगवान की 1114वीं जयंती के अवसर पर डबरा में भव्य चल समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है और तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।
27 जनवरी को निकलेगा चल समारोह
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह भव्य चल समारोह 27 जनवरी को सुबह 10 बजे वृंदासहाय कॉलेज से प्रारंभ होगा। चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए बोना स्थित श्री देवनारायण मंदिर पहुंचेगा। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। विशेष रूप से देवधनी शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति, डबरा की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा।
साधु-संतों की रहेगी उपस्थिति
आयोजकों के अनुसार, इस चल समारोह में बड़ी संख्या में साधु-संतों की उपस्थिति रहेगी। इसके साथ ही आसपास के गांवों और क्षेत्रों से गुर्जर समाज के लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। समाज के लोग लगातार गांव-गांव संपर्क कर रहे हैं और घर-घर जाकर चल समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं।
देवनारायण भगवान की जयंती को लेकर डबरा सहित आसपास के क्षेत्रों में धार्मिक श्रद्धा और सामाजिक एकता का वातावरण बन गया है। आयोजन को शांतिपूर्ण और भव्य रूप देने के लिए समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा समन्वय के साथ व्यवस्थाएं की जा रही हैं।