मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना में एक आरक्षक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आरक्षक मुरैना पांचवीं वाहिनी में पदस्थ था। जिसने अज्ञात कारणों के चलते आज प्रशिक्षण वेरिक क्रमांक. 1 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कांस्टेबल के शव को फ़िलहाल पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जहां आरक्षक रविन्द्र शर्मा ने बुधवार को अपने ही बैरक में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। आरक्षक डबरा निवासी है जिसके आत्महत्या से विभाग में हड़कप मच गया। तो वही पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
मौके पर नहीं मिला सुसाइड नोट
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि आरक्षक रविंद्र ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि मौके पर जांच के दौरान किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन कमरे से मोबाइल फोन मिला है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतक बीते डेढ़ महीने से SAF में तैनात था। फिलहाल घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।