DURG : दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया हैं यह पंक्ति चरितार्थ होती हैं छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जहा 6 लोगो ने मिलकर अपने ही दोस्त की जान ले ली दरअसल ये लोग मंगलवार को प्रणय भवन में सजावट का काम कर रहे थे। काम करने के बाद सभी वापस अपने घर लौट गए थे। जिसके पश्चात रात को करीब 11 बजे सातों लोग कार से खाना खाने के लिए वापस प्रणय भवन जा रहे थे। जैसे ही घर से निकलकर भगत सिंह चौक पहुंचे। वंहा उनकी कार बिगड़ जाती हैं। कार के ख़राब होने पर कार चला रहे युवक अजय ने सभी को कार में धक्का देने के लिए कहा। इस पर अब्दुल ने धक्का देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर अजय व उसके पांच अन्य दोस्तों ने अब्दुल से झगड़ा करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मामूली सी बात ने विवाद का रूप ले लिया और ये विवाद इतना बढ़ गया की कि पहले तो युवकों ने अपने दोस्त अब्दुल से मारपीट की । फिर पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। जिसके बाद वो घायल हो गया था। जिससे अब्दुल अधमरा होकर वहीं गिर गया। घटना के बाद आरोपी वहां से भाग गए। उधर, आस-पास के लोगों ने जब अब्दुल को देखा। तब उन्होंने 112 की मदद से उसे अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी।
मृतक की पहचान अब्दुल ग़यासुद्दीन कुरैशी पिता एजी कुरैशी (30 वर्ष) के रूप में हुई है। वह सुपेला थाना अंतर्गत इंदिरा नगर में रहता था और फ्लॉवर डेकोरेशन का काम करता था। उसके साथ वैशाली नगर थाना अंतर्गत गांधी नगर निवासी भूपेश देवदास, बृजेश उर्फ़ बिज्जू देवदास, हरीश धृतलहरे,अजय उर्फ़ अज्जु भदौरिया, पंकज लाउत्रे उर्फ़ मॉस और इंदिरा नगर निवासी अमन उर्फ़ समीर खान भी डेकोरेशन का काम करते थे। ये सभी अजय उर्फ अज्जु भदौरिया के अंडर में काम करते थे।पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। कैमरों की मदद लेने के बाद पुलिस ने आस-पास के इलाकों में दबिश दी और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।