रायपुर। छालीवुड यानी छत्तीसगढ़ी सिनेमा के बड़े कलाकरों में से एक क्षमा निधि मिश्रा का शनिवार को निधन हो गया। वे 59 साल के थे। स्व. मिश्रा लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे।
क्षमा निधि मिश्रा छत्तीसगढ़ी सिनेमा के एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, म्यूजिक कंपोजर और सिंगर भी थे। उन्होंने आर्ट के हर सेक्टर में काम किया है। दर्जनों एल्बम बनाए, रायपुर दूरदर्शन के लिए सीरियल, फिल्में भी बनाईं।
छत्तीसगढ़िया दर्शक उनको बतौर कामेडियन सबसे ज्यादा पसंद करते थे। उन्होंने कुछ बालीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उड़िया, भोजपुरी के साथ ही साउथ की भी कई फिल्मों में उन्होंने बतौर चरित्र अभिनेता काम किया।
परिवार के करीबियों के की मानें तो बीते 3 सालों में शुगर की परेशानी बढ़ने की वजह से क्षमा निधि बीमार रहने लगे थे। पिछले 6 महीने से उनकी तबीयत ज्यादा खराब रहने लगी थी। उन्होंने बाहर आना-जाना और लोगों से मिलना-जुलना भी कम कर दिया था। वो अक्सर लोगों से मिलकर कहा करते थे, क्षमा निधी को क्षमा करना... उनसे मिल चुके लोगों को जब निधन की खबर मिली तो यही लाइनें उनके जहन में गूंज रही हैं।