MP Weather Update : राजधानी भोपाल में बुधवार को सुबह से घने कोहरे के बीच सूरज टिमटिमाता रहा। दिन का पारा 1.6 डिग्री गिरकर 18.3 डिग्री रहा, जो सीजन का सबसे ठंडा दिन है। यहां कोल्ड डे रहा। कोहरे और बादलों के कारण अधिकांश जिलों में दिन के तापमान में कमी दर्ज हुई है। मौसम केंद्र के अनुसार भोपाल, सतना, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, खजुराहो (छतरपुर), नौगांव, सागर, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी, ग्वालियर, नीमच में शीतल दिन रहा।
15 जनवरी तक रहे सावधान!
रायसेन, राजगढ़, रीवा में तीव्र शीतल दिन रहा। शहर में विजिबिलिटी 100 मीटर है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो सप्ताह सर्दी में कमी नहीं होगी। 15 जनवरी तक भोपाल सहित उत्तरी मप्र के अधिकांश जिलों के साथ ही पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। शीतलहर और कोल्ड-डे की स्थिति भी बनी रहेगी।
अगले दो दिन कोहरे का असर
मौसम केंद्र के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश में हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा। साथ ही दिन में सर्द हवा भी चलेगी। पिछले 3 दिन से राजधानी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यह क्रम अभी जारी रहेगा। बुधवार को प्रदेश में सबसे कम दिन का पारा रायसेन में 16.8 डिग्री रहा। यहां कोल्ड डे रहा।
यहां घना कोहरा
नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, भोपाल, विदिशा, अशोकनगर, शाजापुर, गुना, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, दमोह, कटनी, जबलपुर और बालाघाट जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, राजगढ़, श्योपुर कलां, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, इंदौर, देवास, रायसेन, मंडला, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, पन्ना, छतरपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, नरिसंहपुर, अनूपपुर में मध्यम कोहरा छाया रहा। सबसे कम दृश्यता भोपाल, गुना और उज्जैन में 50 मी. तक दर्ज हुई।
सर्दी के बीच होगी बारिश
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि एक बार फिर से कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है। एक के बाद एक पश्चिम विक्षोभ पहुंचेंगे। पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी शुरू हो चुकी है। अगले चार-पांच दिनों तक तेज बर्फबारी जारी रहेगी। बर्फ खिसकने की संभावना भी दिखाई दे रही है। 5 और 6 जनवरी के बीच पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के उत्तरी जिलों में बारिश की संभावना है। वही कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने की संभावना है। तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अगले दो दिनों के दौरान देश के कई राज्यों में न्यूनतम तापमान गिरेंगे। 4 जनवरी से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में न्यूनतम तापमान बढ़ सकते हैं। आगे जो भी अपडेट होगा इसकी जानकारी जल्दी दे दी जाएगी।