डोंगरगढ़। राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ में विश्व प्रसिद्ध मा बम्लेश्वरी देवी मंदिर में आगामी 9 अप्रैल से शुरू होने वाले नवरात्र पर्व को लेकर आज स्थानीय मंदिर प्रांगण में मंदिर ट्रस्ट समिति और प्रशासन की बैठक संपन्न हुई ।
नवरात्र के दौरान मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए देश के कोने कोने से लाखो की संख्या में दर्शनार्थी माता के दरबार पहूंचते है जिसके मद्दे नजर प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट द्वारा नवरात्र के दौरान विशेष व्यवस्थाएं की जाती है । नवरात्र के दौरान माता के सुगम दर्शन लाभ के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के विषय में सभी शासकीय विभागों के अधिकारी एवम् कर्मचारियों की उपस्थिति में रूपरेखा तैयार कर दर्शनर्थियो के लिए जगह जगह पंडाल लगा कर सेवा देना पार्किंग की व्यवस्था पार्किंग में होने वाले लूट को लगाम देने के विषय मे चर्चा करते सुगम व्यवस्था की तैयारी करने सभी विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर ने आदेश देते हुए मन्दिर के कंट्रोल रूम वा रोपवे का जायजा लिया।
अधिकारी ही हो गए बिजली विभाग के आ व्यवस्था के शिकार:
चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक लेने पहुंचे जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल सहित अधिकारीगण रोपवे मे बैठ कर उपर पहाड का निरीक्षण करने जा ही रहे थे उसी समय कलेक्टर सहित अधिकारीगण की ट्राली हवा में लटकी।
दरअसल आज दोपहर 12 बजे ऊपर मंदिर छीरपानी हॉल में कलेक्टर संजय अग्रवाल चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक लेने पहुंचे थे और बैठक के बाद वे ऊपर मंदिर पहाड़ी पर निरीक्षण करने रोपवे से जा रहे थे। लेकिन बैठक में सुचारू रूप से बिजली प्रदान करने का वादा करने वाली बिजली विभाग ने उसी समय लाईट गोल कर दी जिस समय उनकी ट्राली ऊपर जा रही थी। जैसे तैसे मंदिर ट्रस्ट के द्वारा जनरेटर चालू कर ट्राली को ऊपर भेजा गया। ट्राली ऊपर जाने के बाद लाईट भी आ गई। बिजली विभाग दिन भर में 5मिनट के लिए दिनभर में कई बार लाईट गोल करते हैं जिससे पूरा शहर परेशान रहता हैं कई बार शिकायत विरोध के बावजूद बिजली विभाग के कान में जूं तक नही रेंगता है आज तो कलेक्टर सहित बैठे विभाग प्रमुख अधिकारियों को प्रमाण भी मिल गया फिर भी इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होगा।
देखें वीडियो:
क्या बोले कलेक्टर