रायपुर: CG Gas Cylinder: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपने घोषणा पात्र में कई सारे वादे किए, और साय सरकार का दावा है कि मोदी की गारंटी के ज्यादातर वादों को पूरा कर दिया हैं। पुरे किए गए वादों में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को मंजूरी, हतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को एक-एक हजार रुपये दिए जाने का फैसला, किसानों को बोनस और 3100 सौ रूपये में धान खरीदी शामिल हैं।
500 रुपए में गैस सिलेंडर:
इन सबके बीच बीजेपी के एक और वादे के पूरे होने का महिलाओं को बेसब्री से इन्तजार है, जिसमें 500 रुपए में गैस सिलेंडर शामिल है. यह वादा भी मोदी की गारंटी में पात्र महिलाओं को किफायती दरों में उपलब्ध कराने का किया गया था. अब इस वादे को लेकर विष्णुदेव साय ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एक बड़ा ऐलान किया है.
लोकसभा के बाद मिलेंगे पैसे:
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सभी किए वादे याद है जिसमें से आधे से ज्यादा पूरे हो गए. 500 रुपए में गैस सिलेंडर का वादा भी लोकसभा चुनाव के बाद पूरा किया जाएगा। और फिर महिलाए महतारी वंदन योजना के बाद यह दूसरे वादे का लाभ उठा सकेंगे.