CG Corona Update : प्रदेश में मिले कोरोना के 17 नए केस, राज्य में पॉजिटिविटी दर की संख्या 0.40 प्रतिशत
CG Corona Update : छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्रदेश में बुधवार को मिले कोरोना के नए मरीजों का आकड़ा जारी किया है.जिसके अनुसार आज प्रदेश जिलों में 4298 सैंपलों की जांच की गई है. जिसके आकड़े के मुताबिक 17 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले हैं. ऐसे आज सैंपलों की जांच के दौरान प्रदेश की पॉजिटिविटी दर की संख्या 0.40 %रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए आकड़ों के अनुसार आज राज्य के 6 जिलों में कोरोना से संक्रमित मरीज मिले है. जिसमें से बस्तर में 7, दुर्ग और बिलासपुर में 3-3, दंतेवाड़ा और सुकमा से 1-1 साथ ही रायगढ़ से 2 कोरोना मरीजों की पुष्टी की गई है. इसके अलावा प्रेदश के बाकि जिलों में कोरोना के कोई नए मरीज नहीं मिले है. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे 14 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. अभी के मिले आकड़ों के मुताबिक प्रदेश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 91 हो गई है.
इन बातों को लेकर सावधानी बढ़ते :
CG Corona Update : इन दिनों लगातार ही सर्दी खासी और बुखार फैल रहा है. ऐसी में आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या फिर डॉक्टर के पास जाकर अपनी जांच कराएं. इसके अलावा अगर आपको वायरल इनफेक्शन होता है तो छोटे बच्चों से दुरी बनाकर रखें. साथ ही गर्म पानी का सेवन करें. और अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ज्यादातर विटामिन सी वाले फलों का सेवन करें. इस बीच अगर आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तो ऐसे में आप घर में ही होम आईसोलेट में रहें. साथ ही साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें.और हाथों को लगातार करें और सुरक्षित रहें.
.jpg)