दिल्ली। मनोरंजन के नाम पर अश्लील कंटेंट परोसने वाले कुल 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को केंद्र सरकार के द्वारा बैन कर दिया गया है। भारत सरकार के सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आज यानि 14 मार्च को 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, 19 वेबसाइट्स, 10 मोबाइल एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को देशभर में ब्लॉक कर दिया।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी थी पहले ही चेतावनी
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को उनके अश्लील, भद्दे और पोर्न कंटेंट में सुधार करने कि बात कही थी और साथ ही एक्शन की चेतावनी भी दी थी। 12 मार्च, 2024 को अनुराग ठाकुर ने घोषणा की थी कि 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इस तरह के कंटेंट को परोस रहे हैं। अब इन एकाउंट्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर करवाई करते हुए सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है।यह एक्शन सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत लिया गया है।
इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को किया गया बैन
सरकार ने ड्रीम्स फिल्म्स, नियॉन एक्स वीआईपी, मूड एक्स, वूवी, बेशर्म्स, मोजफ्लिक्स, येस्मा, हंटर्स, हॉट शॉट्स वीआईपी, अनकट अड्डा, रैबिट, फूजी, ट्राई फ्लिक्स, एक्ट्रामूड, चीकूफ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियूफ्लिक्स और प्राइम प्ले नाम के ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर करवाई करते हुए हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इसके साथ ही 12 फेसबुक अकाउंट, 17 इंस्टाग्राम हैंडल, 16 एक्स आईडी और 12 यूट्यूब चैनल ब्लॉक कर दिए गए है।